BA Me Passing Marks Kitne Chahiye

बहुत से विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास होने के बाद B.A में एडमिशन लेने का सोचते हैं क्योंकि B.A एक बैचलर डिग्री है जिसे पूरा करना छात्रों के जरूरी होता है। B.A डिग्री लेने के बाद छात्रों को सरकारी नौकरी मिलती है, और सरकारी नौकरी ही छात्रों का सपना होता है। ऐसे में अगर आप भी B.A में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको इस बारे में जानकारी होनी चाहिए की BA Me Passing Marks Kitne Chahiye

अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो चिंता करने की भी बात नहीं है क्योंकि इस लेख के द्वारा आज हम आपको BA Me Passing Marks Kitne Chahiye से संबंधित हर प्रकार की जानकारी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इन सभी बातों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

BA का फुल फॉर्म या अर्थ क्या होता है? (BA Full Form)

BA (B.A.) का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ आर्ट (Bachelor of Arts) होता है। 12वीं कक्षा पास करने के बाद अधिकतर विद्यार्थियों के लिए B.A करना जरूरी माना जाता है क्योंकि इसे एक बैचलर डिग्री कहते हैं और B.A कोर्स पूरा किए हुए विद्यार्थियों को ग्रेजुएट स्टूडेंट कहा जाता है।

Course NameBA (Bachelor of Arts)
Total YearsPart 1,2,3 लेकिन अब B.A 4 साल का हो गया है
Total Subjects5-6 in year
Total Semester6 Semester
Passing Marks35%
Mode of ExamOffline

BA Me Passing Marks Kitne Chahiye

किसी भी छात्र को B.A में पास होने के लिए कम से कम 36 नंबर चाहिए होता है यानी की B.A में पासिंग मार्क्स के लिए परसेंटेज की बात किया जाए तो इसके लिए 36 परसेंट लाना अनिवार्य है। B.A की परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है पहले थ्योरी और दूसरा प्रैक्टिकल। B.A कोर्स में इन दोनों तरीकों से परीक्षा लिया जाता है जो कि पूरे 100 नंबर का होता है। इसमें से 75 नंबर का थिअरी एक्जाम होता है जबकि 25 नंबर का प्रैक्टिकल एग्जाम होता है।

BA Passing Marks – कुल मिलाकर B.A में पास होने के लिए 36 नंबर लाना होता है लेकिन थिअरी एक्जाम और प्रैक्टिकल एग्जाम में अलग-अलग पासिंग मार्क्स निर्धारित किया गया है।

थिअरी एक्जाम (Theory Exam)

जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया B.A मैं थिअरी एक्जाम 75 नंबर का होता है और थिअरी एक्जाम पास करने के लिए 27 अंक लाना अनिवार्य होता है। वहीं परसेंटेज में बात किया जाए तो थ्योरी में 35% लाना अनिवार्य है। अगर आप थिअरी एक्जाम में 27 अंक यानी 35% लेंगे तभी आप पास माने जाएंगे।

प्रैक्टिकल एग्जाम (Practical Exam)

वहीं अगर प्रैक्टिकल एग्जाम की बात किया जाए तो प्रैक्टिकल एग्जाम 25 नंबर का होता है जिसमें 10 अंक लाना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है। अगर आपका प्रेक्टिकल एग्जाम में 10 नंबर भी नहीं आता है तो इस एग्जाम में आप फेल कर दिए जाएंगे।

आपको इस बात की जानकारी तो जरूर होगी कि B.A का एग्जाम Semester वाइज होता है और और पेपर Semester वाइज अलग-अलग श्रेणी में बांट दिया जाता है, ऐसे में आपको यह भी बता दें कि विश्वविद्यालय यह यूनिवर्सिटी पर भी यह निर्भर करता है की पासिंग मार्क्स कितने होने चाहिए।

यह इसलिए होता है क्योंकि सारे विश्वविद्यालय में अलग-अलग Semester और ईयर के हिसाब से पेपर दिए जाते हैं। वहीं अगर आपके कॉलेज में Semester वाइज पेपर कराया जाता है तो आपका एक Semester में 6 एग्जाम होना तय है, और इसके बाद ही आपका B.A का कोर्स पूरा होगा।

वहीं अगर आप यह जानना चाहते हैं कि B.A के फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर में पास होने के लिए कितने नंबर लाना होता है तो इसके बारे में हमने नीचे बताया है।

इसे भी पढ़े – Bio Subject Jobs List in Hindi

BA 1st Year Me Passing Marks in Hindi

अगर आप बारहवीं कक्षा पास होने के बाद B.A के फर्स्ट ईयर में एडमिशन कराना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि B.A फर्स्ट ईयर में पास होने के लिए कितने नंबर लाना चाहिए तो नीचे दिए गए टेबल को ध्यान से पढ़ें:-

Subject NameFull MarksPass Marks
History20072
Hindi10036
political science20072
Geography20072
English10036
Total Marks800288

BA 2nd Year Me Passing Marks in Hindi

B.A फर्स्ट ईयर को पास करने के बाद छात्र B.A के सेकंड ईयर में पहुंच जाते हैं। छात्रों को B.A के सेकंड ईयर को भी पास करना होता है और इसे पास करने के लिए कौन-कौन से सब्जेक्ट में कितने नंबर लाना चाहिए, इसके बारे में हमने नीचे बताया है।

Subject NamePaperTotal MarksPassing Marks
Geography220072
political science220072
History210036
Hindi220072
English210036
Education220072
Sociology220072
Total141200432

BA 3rd Year Me Passing Marks in Hindi

वही B.A के सेकंड ईयर पास होने के बाद छात्र B.A के थर्ड ईयर में आ जाते हैं और यहां भी उनका सेमेस्टर वाइज एग्जाम होता है। B.A के थर्ड ईयर में पासिंग मार्क्स जानने के लिए नीचे दिए गए टेबल को पढ़ें।

Subject NamePaperTotal MarksPassing Marks
political science220072
History220072
Geography220072
Total6600216

BA में फर्स्ट डिवीजन कितने नंबर पर होता है

यदि आप बा की पढाई कर रहे तो आपको हम यहाँ बता दे की ba में फर्स्ट डिवीजन ६०% या फिर उससे ज्यादा पर होता है क्योकि बहुत लोग को यह बात नहीं पता होती है। जिस वजह से वह सुरु से पढाई पर ध्यान नहीं दे पाते और अपना आखिर में % ख़राब कर लेते है।

इसे भी पढ़े – B Com Subject In Hindi

निष्कर्ष

भारत में B.A डिग्री को बहुत महत्व दिया जाता है और B.A डिग्री पूरा करने के बाद छात्रों को आसानी से सरकारी नौकरी भी मिल जाता है। इसी कारण बहुत से छात्र 12वीं कक्षा पास होने के बाद B.A डिग्री पूरा करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी B.A डिग्री पूरा करना चाहते हैं तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि BA Me Passing Marks Kitne Chahiye? अगर आप भी इस बारे में जानकारी एकत्रित करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को अंत तक पूरा पढ़ें। उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा, इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *