IRCTC ID Kaise Banaye
अगर आप भी भारतीय रेल से सफर करते है तो आपको IRCTC ID Kaise Banaye यह जरूर जानना चाहि। क्योकि Railway Transportation करने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है। अमीर से अमीर लोग, तथा गरीब से गरीब लोगो के लिए Railway Transportation का एक बहुत ही अच्छा जरिया है। भारत में Railway का Connection पुरे देश में है। आपको किसी भी राज्य में जाना है, आप Railway का इस्तेमाल करके पुरे भारत में Travel कर सकते हैं।
परन्तु Railway में दो तरह से Travel किये जाते हैं। पहला होता है Local Distance पर Travel होता है, वही दूसरा होता है लम्बी दुरी तक Travel करना। Local Distance में Travel करने के लिए तो लोग Offline या फिर Local Ticket खरीद लेते हैं।
लेकिन बहुत दूर तक Travel करने के लिए Rail Ticket का Reservation करना होता है। Ticket का Reservation करने के लिए IRCTC ID बनाना होता है। ये IRCTC ID बनाने के बाद ही कोई व्यक्ति खुद से Ticket Booking कर सकता है।
IRCTC User ID Kya Hota Hai
अगर आपको भी यह जानना है की IRCTC User ID Kya Hota Hai तो आप सभी को हम साधारण भाषा में बताये तो यह एक तरह का ऑनलाइन सर्विस है रेलवे का जिसके जरिये आप कही भी किसी भी जगह से अपने या किसी और के लिए किसी भी जगह की ट्रैन को आसानी से बुक कर सकते है। इसमें आपको लोकल टिकट बुक करने की सुविधा नहीं मिलती है।
अगर आप अपने लिए रिजर्वेशन यह फिर आप AC क्लास की टिकट बुक करना चाहते है तो आपके पास यह IRCTC ID होना जरुरी है।
इसे भी पढ़े – Ek Jile Me Kitne IAS Hote Hai
IRCTC ID बनाने के क्या फायदे है?
वैसे तो Rail Reservation Ticket Booking करने के लिए और अन्य Platform है। लेकिन IRCTC से Ticket Booking करने के दौरान सबसे कम पैसा लगता है। दूसरी बात यह है की ऐसे समय पर जब Ticket Booking में Waiting या फिर Ticket Confirm नहीं होता है तो ऐसे में IRCTC ID से Ticket Booking करने पर Ticket का Confirm होने का Chances ज्यादा रहते हैं। इसके साथ ही जैसा की मैंने आपको बताया की IRCTC से Ticket Booking करने में Fee भी सबसे कम लगती है।
IRCTC User ID Kaise Banaye
अगर आप भी यह जाना चाहते की IRCTC User ID Kaise Banaye तो आपको बता दे की IRCTC ID को दो अलग – अलग Platform पर बनाये जा सकते हैं। इसका Application भी होता है और इसका Web Platform भी होता है। Application में दोनों ही अलग – अलग Platform जैसे की Android और iOS पर IRCTC App का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Apple Device User | IRCTC Rail Connect |
Android Device User | IRCTC Rail Connect |
हालाँकि आपके पास जो भी Platform है, चाहे वो Android Platform हो, iOS Platform हो, या फिर Website हो, आप तीनो ही Platform पर IRCTC ID को बना सकते हैं। हालाँकि आइये आपको सबसे पहले Android में IRCTC ID बनाने के बारे में बताते हैं।
- सबसे पहले अपने Mobile में Google Play Store को खोलिये, और उसमे IRCTC App को Search कर लीजिये।
- उसके बाद आप IRCTC App को Install कर लीजिये।
- उसके बाद आप Register User के Option पर Click करिये।
- यहाँ पर आप इस Form को सही तरीके से भर कर अपना IRCTC Id को बना सकते हैं। यहाँ पर आप अपना Full Name, Password, Email, Mobile Number, Captcha Code को दर्ज करें इसके बाद आपका IRCTC Id का Account बन जायेगा।
- उसके बाद आप उसी प्रकार से Computer या Mobile Browser के अंदर भी IRCTC Account को बना सकते हैं। उसके लिए आप सबसे पहले IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट – IRCTC Next Generation eTicketing System को Open करना होगा।
- सबसे पहले आप Google में जाए और Search करें – IRCTC.
- उसके बाद आप पहले वाला Website का Link – IRCTC Next Generation eTicketing System को Open कर लें।
- उसके बाद आप इस Website के अंदर – Register का ऑप्शन आएगा। आप Register के ऑप्शन पर Click करके अपना IRCTC Id को बना सकते हैं।
- उसके बाद आप यहाँ पर दिए गए Form को भर कर अपना IRCTC Id को बना सकते हैं।
Form भरने के बाद आपके Mobile Number तथा, Gmail Id पर एक OTP आएगा। आपको इस OTP को दर्ज करने के बाद ही IRCTC Id को Create होगा। साथ ही एक बात का ध्यान रखे की IRCTC ID बनाते समय Password ध्यान से बनाना होगा।
Password में आपका कोई एक अक्षर Capital होना चाहिए, तथा एक अक्षर Number होना चाहिए, एक Special Character होना चाहिए। उसके बाद आप Sign In / Login के Option पर Click अपना IRCTC ID को Open करके Ticket की Booking कर सकते हैं।
IRCTC से Ticket Booking किस प्रकार से करें?
सबसे पहले तो आप अपने IRCTC Account को अपने Computer Browser के अंदर Login कर लीजिये। उसके बाद आप आप Ticket कहाँ से कहाँ तक की Booking करना चाहते है यह जानकारी को दर्ज करें। उसके बाद आप Passenger का नाम, आधार कार्ड, उम्र, मोबाइल नंबर इत्यादि को दर्ज करके उनका Ticket बना सकते हैं।
Ticket बनने के बाद डाले गए Mobile Number पर Message जाएगा, और साथ ही यूजर Ticket का PDF को भी Download कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – SST Ka Full Form Kya Hota Hai
FAQs – IRCTC ID Kaise Banaye
Question : Railway Ticket को कितने तरीके से खरीदा जाता है?
Answer – Railway Ticket की Booking करने के लिए सबसे बेहतर तरीका है की Railway Station पर जाकर Form भर कर Ticket को प्राप्त करना। इसके बाद वैसे व्यक्ति के पास जाकर Ticket कटवाना जिसके पास Official Rail Ticket को काटने का Licence है। उसके बाद आप IRCTC App के जरिये Ticket काट सकते हैं। उसके बाद Paytm, तथा अन्य Online Platform की हेल्प से Rail Ticket बना सकते हैं।
Question : क्या IRCTC से Ticket काटने के बाद Ticket को Cancel कर सकते हैं?
Answer – IRCTC से Ticket काटने के बाद आप Travel के कुछ घंटे पहले Ticket को Cancel कर सकते हैं। हालाँकि आपको पूरा पैसा Refund नहीं होगा।
Question : IRCTC से Ticket काटने के दौरान Payment किस प्रकार से कर सकते हैं?
Answer – IRCTC से Ticket काटने के बाद यूजर Paytm, Phone Pe, Internet Banking वगेरा माध्यम से TIcket Book कर सकते हैं।
Question : IRCTC से Ticket Booking करने में कितना ज्यादा समय लगता है?
Answer – IRCTC से Ticket Booking करने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है। वैसे Mobile में Login करने के लिए यूजर को Pin दर्ज करना होता है।
Question : IRCTC से क्या – क्या Book कर सकते हैं?
Answer – IRCTC से ना सिर्फ Rail Ticket, बल्कि आप Bus की Ticket, Flights की Ticket, Hotels की Ticket वगेरा भी Booking कर सकते हैं। इसके साथ ही आप Train Food की भी Booking कर सकते हैं। हालाँकि इसके लिए आपको IRCTC के Official Website – https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाना होगा और उसके बाद आप Booking करना स्टार्ट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
IRCTC एक बहुत ही अच्छा Platform है, जिसका इस्तेमाल Ticket Booking, Hotel Booking, Flight Booking तथा और भी अन्य काम के लिए किया जाता है। ऐसे में अगर आप Travel करते हैं या फिर Online काम करते हैं तो आप IRCTC ID को बनाये हुए जरूर रखें। ऐसे में अगर आपको IRCTC Id Kaise Banaye से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment कर के जरूर बताये।
दोस्तों मेरा नाम अभिषेक शर्मा है। मैंने अपनी हायर एजुकेशन इंजिनीरिंग कर राखी है। और मुझे योजना के आर्टिकल लिखने का कभी अच्छा अनुभव है। क्योकि मैंने इसके पहले भी कभी ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखे और जरुरत मंद लोगो तक सही जानकारी पहुंचाई है। इसी को देखते हुए अब इस ब्लॉग पर पोस्ट लिखना चालू किया है। जिसके जरिये हम लोगो तक सही जानकारी पहुचंगे।