CCC Kya Hai

CCC Kya Hai – आज के समय में Computer का इस्तेमाल बहुत से छेत्र में बढ़ता ही जा रहा है। आज के समय में लोग Computer के छेत्र में कई प्रकार के Courses को करके अपना कैरियर बनाते हैं। तथा Computer के छेत्र में कार्य करके ना सिर्फ महत्वपूर्ण काम करते हैं बल्कि आज के समय में Computer के जरिये लोग Online और Offline पैसे भी कमाते हैं।

ऐसे में Computer के छेत्र में CCC होता है जिसे Course On Computer Certificate कहा जाता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम Computer के Courses के बारे में जानेंगे और यह जानेंगे की CCC क्या होता है और इसका क्या महत्व होता है। तथा इस Course को करने के बाद व्यक्ति को किस तरह से फायदा मिलता है। इसी लिए हमने आपको निचे CCC Karne Ke Fayde भी बता रखे है।

CCC Kya Hai ( सीसीसी क्या है जाने? )

अगर आपके मन में भी यह सवाल है की CCC Kya Hai तो सबसे पहले आप CCC Full Form – Course On Computer Certificates होता है। इसमें Computer Courses के बारे में पढ़ाया जाता है, जिसमे Computer के Courses करने के बाद उसका Certificates दिया जाता है। जिससे की ना सिर्फ छात्र Skills को सीखते हैं बल्कि इन Certficate की मदद से यह प्रमाण भो होता है की उस व्यक्ति को इस Computer Skill में कितना अनुभव है।

आज के समय में Market में कई प्रकार के Computer Courses होते हैं जिससे की छात्र उन Course को करके Certificate प्राप्त करते हैं और साथ में उन Skill को सिख कर एक अच्छी नौकरी भी प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही Computer Course को करने के बाद Online और Offline दोनों ही तरीके से वे Job कर सकते हैं।

हालाँकि जरुरी नहीं की कोई भी Computer Course को करने के लिए उन्हें Offline ही जाना पड़े, कई Computer Course को करने के लिए यूजर Onnline माध्यम से भी Computer Courses को कर सकते हैं, और उसके बाद Certficate को प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े –  Computer Ke Kitne Course Hote Hai

CCC Famous Course जाने?

Computer Course के कई अलग Branch होते हैं, जैसे की Software Engineer, Robotic Engineer, Graphic Designing इत्यादि। हालाँकि बहुत से Computer Courses ऐसे होते हैं जो की केवल College से ही किये जाते हैं, लेकिन इन Courses और Skill को आज के समय में लोग Internet के जरिए सिख सकते हैं। ऐसे में कई संस्था होते हैं जो महत्वपूर्ण Computer Courses को कराने के बाद Certificate प्रदान करते हैं।

यानी की आज के समय में यह बिलकुल जरुरी नहीं की किसी भी Computer Courses को करने के लिए कैंडिडेट्स को College ही जाना होगा। कई ऐसे Computer Courses होते हैं जो काफी Short Term में Complete किया जा सकता है। तथा कई ऐसे Computer Courses होते हैं जिसे करने के लिए Colllege जाए बिना ही उस Course को सीखा जा सकता है और उसका Certificate भी पाया जा सकता है। निचे आपको कुछ अच्छे Computer Certificate Course के बारे में जानकारी दी गयी है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

Web Designing Computer Certificate Course

Computer के अंदर एक Course है जो की Web Designing है। इसमें छात्र को Website बनाना सिखाया जाता है। हालाँकि अगर आपको यह नहीं पता है की Website क्या है तो आपको बता उदाहरण से बताते हैं, आपने अगर Google, Facebook, Youtube, Gmail इत्यादि अगर इनका इस्तेमाल किया है तो इस तरह के Digital Online Web Page को ही Website कहते हैं।

ऐसे में छात्र Website Designing में दो तरह के Course कर सकते हैं। पहला है Front End Website Development और दूसरा है Back End Web Development. Front End में यूजर Website के Designig करता है, वही Back End में User, Website के Maintainence तथा वैसे Function पर काम करता है जो की Designign में नहीं दीखता है लेकिन वह भी Website का महत्वपूर्ण Part होता है।

Graphic Designing Computer Certificate Course

एक Professional Graphic Designer को कई प्रकार के Software को सिखने होते है जैसे की Adobe Photoshop, Corel Draw, Page Maker, Adobe Illustrator इत्यादि। एक अच्छा Graphic Desiger बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को 6 महीने का समय लगता है। लेकिन 6 महीने की Training को Complete करने के बाद कोई भी यूजर इस Skill के जरिये महीने का 25,000 रुपया से लेकर महीना का 30,000 रुपया कमा सकता है।

भारत में आम तौर पर Graphic Designig का College से पढ़ाई करने के लिए कम से कम – 2 साल का समय लगता है। लेकिन आप Offline या Online Certificate Course को करके इस Course के जरिए अपना भविष्य बना सकते हैं। आज के समय में यह बहुत ही ज्यादा High – Demanding, कंप्यूटर कोर्स है जिसको करने के बाद आप किसी अच्छी कंपनी में नौकरी भी कर सकते हैं या फिर आप Online भी इसकी पढ़ाई कर सकते हैं। 

Software Development Computer Certificate Course

अब हम आपको एक ऐसे Computer Certificate Course के बारे मे जानकारी देने वाले हैं जिसको करने के बाद आप महीना का 1 लाख रूपये से लेकर 2 लाख रुपया तक कमा सकते हैं। जिस Course को करने के बाद आप किसी बड़े Company में 10 लाख रूपये से लेकर 20 लाख रूपये तक का सलाना Package ले सकते हैं। यह Computer Skill का नाम हैं – Software Developer. यह एक बहुत ही कठिन Computer Skill हैं जिसे करने के लिए व्यक्ति को कठिन परिश्रम करना पड़ता हैं।

Software Developer बनने के लिए छात्र को Computer का Basic इस्तेमाल सिखने के बाद उसे Coding सीखना पड़ता है, इसके लिए छात्र को कई अलग – अलग Coding Language जैसे की C, C++, Python इत्यादि। आम तौर पर किसी College Institute में इन Software Developer का Course करने के लिए छात्र को 4 से 5 साल का समय देना होता हैं, लेकिन Computer Certificate Course के जरिये छात्र केवल 2 साल में इन Course को कड़ी मेहनत करने के बाद Complete कर सकते हैं और 20 लाख रूपये से अधिक की सलाना का नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Email ID Kya Hai

CCC Course Kitne Month Ka Hai

सीसीसी का कोर्स करने के लिए आपको बस एक महीने से भी काम का समय लगता है। लेकिन अगर आप कोई प्राइवेट इंस्टिट्यूट में यह कोर्स करने के लिए जाते हो तो आपको वहां पर ३ महीने तक सीसीसी की पढाई करवाई जाती है जिसमे आपको सीसीसी के साथ बकी भी कई और चीजों का ज्ञान दिया जाता है।

CCC Karne Ke Fayde

अगर आपको भी नहीं पता की CCC Karne Ke Fayde होते तो आपको बता दे की सीसीसी करने के कई सारे फायदे आज के समय में है अगर आपको कुछ शब्दों में समझाऊ तो सीसीसी करने से आपको बेसिक कंप्यूटर, इंटरनेट का इस्तेमाल, डॉक्यूमेंट बनाना, सरकारी नौकरी में मदद, करियर के लिए एक कंप्यूटर कोर्स अदि में मदद करता है। ज्यादा तर लोग सीसीसी केवल सरकरी नौकरी के लिए करते क्योकि कई ऐसी सरकारी नौकरी निकलती जिसमे सीसीसी मांगी जाती है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हम आपको CCC Kya Hai इसके बारे में बता रहे लेकिन वैसे तो और भी कई अन्य Computer Courses होते हैं, जैसे की Data Analyst, Accountant, Video Editor इत्यादि। लेकिन आज के समय में Digital Marketing भी एक बहुत ही अच्छा Computer Certificate Course हैं जिसे करने के बाद इंसान इसमें कैरियर बना सकता हैं।

लेकिन इसमें Marketing करने के तरीके के साथ – साथ किसी Product की Understanding भी बहुत ज्यादातर जरुरी होती है। हालांकि अगर आपको Computer Certificate Course (CCC) से जुड़ी कोई और अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें Comment करके जरूर बताये, हम आपकी मदद जरूर करेंगे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *