Email Id Kya Hai

Email Id Kya Hai

आज के समय में जिस प्रकार से Mobile Number बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। उसी प्रकार से Email Id बहुत ज्यादा ही महत्वपूर्ण है। Email आज के Digital Age में Communication के लिए बहुत ही अच्छा जरिया है। आज के समय में Email का इस्तेमाल Personal Use, Business के लिए, Marketing के लिए इत्यादि कई तरह के काम के लिए Email Id की आवश्यकता होती है। आज के इस लेख में हम आपको Email Id Kya Hai और Email के क्या फायदे है तथा Email को इस्तेमाल करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखें के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देंगे।

Email Id Kya Hai in Hindi | ईमेल क्या है

अगर आप भी यह नहीं जानते की Email Id Kya Hai in Hindi तो आपको बता दू की Email दो शब्द से मिल कर बना है। पहला है E और दूसरा है Mail. मेल का मतलब होता है सन्देश, और E का मतलब होता है Electronic. यानी की Email दरशल एक Electronic या Digital तरीके से mail भेजने का  तरीका है। इस Digital युग में इसका पूरा नाम – Electronic Mail रखा गया है।

यानी की Electronic Mail के जरिये यूजर एक जगह से दूसरे जगह पर Digital Message को भेज सकते हैं। जिसमे Internet का इस्तेमाल किया जाता है। इन Mail के जरिये यूजर ना सिर्फ Text को बल्कि Documents, Images, Videos या अन्य Files को Send कर सकता है। 

इसे भी पढ़े – Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

Email के Key Components

Email के मुख्य तौर पर 5 Key Components होते हैं। पहला होता है Email Address, दूसरा होता है Email Client, तीसरा होता है Inbox, चौथा होता है Attachments, पांचमा होता है Subject Line.

इस Email Address में एक Unique Identifier होता है, यह एक Unique Mail Address होता है। जससे की Email का Account का पता चलता है। इसका Format कुछ इस प्रकार से होता है – username@domain.com

Email Client वैसे Web Software होते हैं जो Email का Service प्रदान करते हैं। कुछ Famous Email Service Provider के नाम – Gmail, Outlook, Yahoo Mail इत्यादि है।

Inbox प्रत्येक Web Software के अदंर एक Dashboard होता है जिसके अंदर सभी आये हुए Mail Store रहते हैं। यानी की कोई व्यक्ति अगर दूसरे व्यकित को Mail भेजता है तो दूसरे व्यक्ति को उस Dashboard के अंदर वे सभी Mail Save रहते हैं।

Attachment एक Feature होता है। इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब यूजर को कोई Files वगेरा भेजना होता है। उदाहरण के लिए Documents, Images, Videos या अन्य Files को भेजने के लिए Attachment का इस्तेमाल किया जाता है।

Subject Line के जरिये यह स्पस्ट किया जाता है की Mail किस Subject पर भेजा जा रहा है। हालाँकि बहुत से User, सब्जेक्ट का इस्तेमाल किये बिना भी Mail को भेज देते हैं।

Email और Gmail में क्या अंतर् है?

Gmail भी एक Email की कंपनी है। दरशल Email Service बहुत से कंपनी प्रदान करती है। जिसमे से एक सबसे बड़ी Famous कंपनी – Gmail है। यह Google की Mail Service कंपनी है। हालाँकि अभी के समय में सबसे ज्यादा Apple कंपनी की Mail लोग इस्तेमाल करते हैं, उसके बाद Gmail का इस्तेमल करते हैं और तीसरा स्थान पर – Microsoft Outlook है जो की Mail Service प्रदान करती है।

Email Kaise Use Karte Hain जाने?

दोस्तों Email का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपके पास Computer या Smartphone होना चाहिए, जिसमें Internet का Connection भी होना चाहिए। उसके लिए आपको सबसे पहले अलग – अलग Email Service Provider की Website में आपको अपना एक Account खोलवाना होगा। उदाहरण के लिए निचे मैं आपको कुछ Email Compani के नाम बतला रहा हूँ।

  • Neo
  • Gmail
  • Zoho Mail
  • Outlook.com
  • Yahoo! Mail

इनमें से कोई भी एक Email Service Provieder की Compani में आप अपना एक Account बना सकतें है। और Email का इस्तेमाल कई सारी चीज़ो के लिए कर सकते हैं। हालाँकि इनमे से सबसे अच्छा जो आप फ्री में और कई सारे Benefit के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, उसका नाम है Gmail, जो की Google Company का है, और पूरी दुनिया भर में इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल Email के लिए किया जाता है।

Email का क्या फायदे होते हैं?

हम लोग Email के माध्यम से किसी भी देश में किसी भी लोग को सन्देश भेज सकते हैं, जो की पूरी तरह Digitally रहेगी, और केवल वही इंसान उस सन्देश या Document को देख सकता है जिसके Email Address पर हमने वह Email भेजा है।

Email के माध्यम से आप से एक बार सैकड़ो, हज़ारो लोगो को एक साथ किसी एक Sandesh या Document को भेज सकते हैं, इसे करने के लिए आपको बस उन सभी Email का Email Address चाहिए। इसका इस्तेमाल कर के आज के समय में किसी भी इंसान को Image, Video, Audio, Documents इत्यादि भेज सकते है।

Email ID बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

दोस्तों सबसे पहले तो आप Email ID को समझ लीजिये की यह Email ID होता क्या है? तो मैं आपको बता दूँ दोस्तों की Email – ID का मतलब होता है, Email Account. यानी जिस इंसान का Email Service Provider Company में जो एक Account होता है उसे Email – ID या Email Account कहा जाता है।

  • Computer
  • Internet
  • Mobile number
  • Bio Data

अगर आपके पास यह चारो चीज उपलब्ध है तो आप आसानी से Email तुरंत बना सकते हैं। ज्यादातर Email Service Provider Company लोगो को Email ID बनाने के लिए Free में Option देती है, वही कई Compani Email ID बनाने के लिए पैसे की चार्ज करती है। हालाँकि दुनिया का सबसे बड़ा और अच्छा Email Compani – Gmail है, जो की Google की कंपनी है और इसमें आप Free में अपना Gmail ID Account बना सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Village Business Ideas in Hindi

Email ID Kaise Banaye जाने?

Email – ID बनाने के लिए आप Computer या Mobile का इस्तेमाल कर के आ खुद Free में Email Account को बना सकते हैं। Email ID Kaise Banaye जानने के लिए आइये निचे हम Step By Step तरीके को जानते हैं।

  • सबसे पहले आप Google में Gmail Search करें।
  • फिर आप Gmail By Google के Link पर Click कर दें।
  • उसके बाद आप Create An Account के Option पर Click कर दें।
  • उसके बाद आप अपना First Name, Last Name, User Name, Password और एक Mobile Number दर्ज कर दें।
  • आप Mobile Number के जगह पर दूसरे Email ID को भी डाल सकते हैं इसमें आप किसी फ्रेंड या फैमिली मेंबर का ई-मेल डाल सकते हैं जिससे कि अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाएं  तो आप बाद में अपने Email ID को Recover कर सके।
  • फिर अगले Page पर आपको अपना Mobile Number को OTP के माध्यम से वेरीफाई करने को कहा जाएगा, आपको OTP डाल कर Email ID को Verify कर लेना है।
  • फिर आगे Terms And Conditions को Accept कर के आगे बढ़ जाए।

अब आपके सामने एक Welcome Your Account Has Been Created कर के Dashboard खुल जाएगा, जिसका मतलब यह है की अब आपका जीमेल (Email) बनकर तैयार हो चूका है।

निष्कर्ष

आज के समय में Business के लिए तथा कई तरह के Personal काम के लिए, Government का Form भरने के लिए, तथा किसी भी प्रकार के Digital Account बनाने के लिए Email की आवश्यकता होती है। ऐसे में Email Id Kya Hai और Email ID Kaise Banaye से लेकर इसका Security पर भी ध्यान रखना चाहिए, तथा जितना ज्यादा Security हो उतना Security बनाये रखना चाहिए। ऐसे में अगर आपको Email से जुडी कोई और सवाल है तो आप हमसे जरूर पूछे। तथा आपको Computer एवं Internet से जुडी कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment करके जरूर बताये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *