PHD Kya Hota Hai

PHD Kya Hota Hai

PHD Kya Hota Hai – PHD कोर्स का पूर्ण नाम डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) है। इस कोर्स में आपको अपने पसंद के किसी भी एक सब्जेक्ट का ज्ञान एक से प्रदान किया जाता है। पीएचडी इंडिया की सबसे ऊपर की डिग्री होती है। यह कर लेने के बाद इसके आगे की कोई पढाई नहीं होती है। यह करने के बाद इंसान के नाम के आगे डॉ लग जाता है। आज के समय में यह कोर्स काफ़ी ज़्यादा प्रचलित है। 

अगर आप अपनी पोस्ट ग्रैजुएशन पूरी कर चुकें हैं और अपने लाइफ में इसके आगे होने वाली पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं तो आप भी PHD का कोर्स कर सकते हैं। आज के इस लेख के जरिए हम आपको पीएचडी से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करने वाले है। आपको इस लेख में PHD कोर्स के बारे में सब कुछ बताया जाएगा। पीएचडी से जुड़ी सारी जानकारी जानने के लिए इस लेख को आख़िर तक जरूर पढ़ें। 

PHD Kya Hai

अगर आपको भी नहीं पता की PHD Kya Hai तो आपको बता दे की पीएचडी (PhD) पढ़ाई में एक ऐसा कोर्स होता है जिसको अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर लेने के बाद किया जाता है। यह कोर्स कर लेने के बाद व्यक्ति के नाम के आगे डॉक्टर शब्द जुड़ जाता है। इस कोर्स में करने वाली पढ़ाई की बात कड़ी जाये तो पीएचडी में किसी भी एक  सब्जेक्ट के बारे के डिटेल में पढ़ना होता है।

इस पढ़ाई के दौरान व्यक्ति को अपने चुन गये सब्जेक्ट से जुड़ी उच्चतर की शिक्षा प्राप्त होती है। यदि आप किसी सब्जेक्ट से पीएचडी की डिग्री हासिल कर लेते हैं तो यह करने के बाद व्यक्ति को अच्छी और हाई सैलरी वाली जॉब आसानी से मिल सकती है। पीएचडी (PhD) इंडिया की सर्वोच्च डिग्री मानी जाती है। यह करने के बाद किसी भी और पढाई की ज़रूरत नहीं होती है। 

इसे भी पढ़े – PHD Kitne Saal Ka Hota Hai

कौन कौन से विषय में PHD कर सकते है?

पीएचडी (PhD ) का कोर्स कोई भी एक ही विषय को लेके किया जाता है। यह विषय आप अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते है। कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद के किसी भी एक विषय में पीएचडी कर सकता हैं। यह बात ध्यान में रखने वाली है की आपको जिस भी विषय में पीएचडी करना हैं या फिर आपने जिस विषय को पोस्ट ग्रेजुएशन के समय चुना था आप उसी विषय में PHD कर सकते है। 

यह करने के बाद ही किसी व्यक्ति को पीएचडी (PhD) में एडमिशन मिल सकता है। इस कोर्स के दौरान व्यक्ति को किसी भी एक सब्जेक्ट में उच्च कोटि का ज्ञान प्राप्त होता है।PHD की पढ़ाई में आपको अपने मन के  विषय से संबंधित सभी चीजें बारीकी से पढ़ाई जाएगी। इंडिया में पीएचडी करने के लिए निम्नलिखित में से किसी भी एक विषय का चयन किया जा सकता है।

  • जनसंख्या विज्ञान
  • संगीत
  • शासन विज्ञान
  • विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • इतिहास
  • भाषा विज्ञान
  • संचार विज्ञान
  • प्राकृतिक संसाधन
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • शास्त्रीय संस्कृति
  • सामाजिक विज्ञान
  • कला
  • शिक्षाशास्त्र
  • व्यवसाय
  • रसायन विज्ञान
  • भौतिक विज्ञान
  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • गणित

PhD करने के बाद मिलने वाली नौकरी

पीएचडी करने के बाद मिलने वाली नौकरी निम्नलिखित है:

  • वकील
  • असिस्टेंट साइंटिस्ट
  • रसायन अनुसंधान कर्ता
  • रिसर्च साइंटिस्ट
  • वैज्ञानिक लेखक
  • सलाहकार
  • प्रोफेसर
  • असिस्टेंट प्रोफेसर
  • कंप्यूटर इंजीनियर
  • अर्थशास्त्री
  • वित्त प्रबंधक
  • कॉर्पोरेट वकील
  • एसोसिएट प्रोफेसर
  • मुख्य अनुसंधान प्रबंधक
  • इतिहासकार
  • मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट
  • फॉरेंसिंक केमिस्ट

PHD Karne Ke Fayde जाने?

अब आइये आपको बताते है की PHD Karne Ke Fayde क्या क्या होते है।

  • यदि कोई व्यक्ति JRF/NET क्लियर करने के बाद पीएचडी का कोर्स करता हैं तब उसको  सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप मिलती है। 
  • स्कॉलरशिप के रूप में व्यक्ति को हर महीने 35000 रूपये से 40000 रूपये तक दिये जाते है। 
  • पीएचडी के दौरान फेलियर से लड़ना सीख लेते हैं। 
  • व्यक्ति के रिसर्च पेपर्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी छापा जा सकता है। 
  • व्यक्ति को देश तथा विदेश में काम करने का मौका मिलता है। 
  • पीएचडी (PhD) का कोर्स कर लेने के बाद व्यक्ति अपने नाम से पहले डॉक्टर लगा सकता हैं। 
  • पीएचडी कर लेने के बाद इंसान भारत के किसी भी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पढ़ा सकता है।
  • यदि कोई पीएचडी की डिग्री लेता है तो वह उस सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा एक्सपर्ट हो जाता है।
  • व्यक्ति लिखने की कला में माहिर हो जाता है। 
  • पीएचडी करने के समय आपके बैंक अकाउंट में जमा पैसों पर कोई टैक्स नहीं लगता। 
  • पीएचडी का कोर्स कर लेने के बाद व्यक्ति को एक अच्छी  सैलरी वाली जॉब मिल सकती है। 

PHD Ki Fees Kitni Hai जाने?

पीएचडी (PhD) कोर्स में लगने वाली फीस इस बात पर निर्भर करती है की व्यक्ति किस तरह के कॉलेज में एडमिशन ले रहा है। अगर कोई इंसान  प्रवेश परीक्षा पास करके किसी भी सरकारी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करता है तो उसको लगभग 15000 रुपए से लेकर के ₹30,000 प्रतिवर्ष तक फीस का जमा करनी होगी।

इसके साथ ही  अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर लेते हैं तो आपको ₹1,00,000 से लेकर ₹5,00,000 हर साल  तक फीस जमा करनी होगी। यह फ़ीस का  एक अनुमानित आंकड़ा है बाक़ी फीस से सम्बन्धित और जानकारी आपको कॉलेज कैंपस से जुड़ी वेबसाइट पर  पता चल जाएगी।

इसे भी पढ़े – ITI Kitne Saal Ka Hota Hai

पीएचडी करने के बाद मिलने वाली सैलरी 

PHD की डिग्री हासिल कर लेने के बाद व्यक्ति को काफ़ी अच्छी सैलरी वाली जॉब मिल जाती है। भारत में PHD करने की काफ़ी ज़्यादा मान्यता है। पीएचडी (PhD) का कोर्स कर लेने के बाद व्यक्ति को सैलरी आपकी पोस्ट तथा अनुभव के हिसाब से दी जाती है।

इस चीज में आपको औसतन लगभग ₹4,00,000 से लेकर के  ₹10,00,000 प्रतिवर्ष तक सैलरी प्राप्त की संभावना होती है। जब  कुछ समय नौकरी कर लेने के बाद व्यक्ति अनुभवी हो जाता हैं तब उसको सैलरी भी बढ़ा दी जाती है। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति सरकारी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर लेता तो आपको सैलरी के अलावा और भी अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको PHD Kya Hota Hai इसके बारे में बताया है इसी के साथ हमने आपको पीएचडी से जुड़े सभी डिटेल्स को सही से बताया है। जिसे आप आसानी से पढ़ सकते और इसी जानकारी की मदद से आप PHD Kaise Kare यह भी जान सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *