PM Awas Yojana 2024

PM Awas Yojana 2024: दोस्तों सोचिए एक ऐसे संसार के बारे में जहां हर व्यक्ति के लिए एक सुरक्षित और अफोर्डेबल मकान हो। भारत में पिछले कुछ सालों में आबादी और इनकम दोनों ही बड़ी तेज़ी से बढ़ी है और इसी कारण Housing की डिमांड में भी तेजी से बढ़ावत आयी है।

SECC यानी Socio-Economic And Caste Census के अनुसार 2011 तक 4 Crore ऐसे भारतीय Households थे जिनके पास घर और बेसिक एमेनिटीज भी नहीं मौजूद थी। इसी समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार ने 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना को जारी किया था। यह योजना भारत के गरीब परिवारों के लिए काफ़ी अच्छों योजना साबित होती है।

PM Awas Yojana 2024 क्या है?

PM Awas Yojana 2024 के रूप में भी जाना जाता है। यह भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है जो गरीब और गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों को सस्ते और अफोर्डेबल आवास प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। इस योजना का आरंभ 2015 में हुआ था और इसका मुख्य उद्देश्य  भारतीय नागरिकों को उनके सपने के घर तक पहुंचाना है।

इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा गरीब परिवारों को आवास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह सहायता विभिन्न श्रेणियों में विभाजित होती है, जैसे कि आधिकृत आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता, सब्सिडीज़, और आवास ऋण की सुविधा।

PM Awas Yojana 2024 के तहत दो प्रमुख श्रेणियों में योजनाएँ हैं:

1. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)

इस श्रेणी के अंतर्गत, शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सस्ते आवास का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके तहत लोग खुद का मकान बनाने के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं और सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडीज़ का भी उपयोग कर सकते हैं।

2. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

इस श्रेणी के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सस्ते आवास का लाभ प्रदान किया जाता है। यह भी लोगों को खुद के घर बनाने के लिए ऋण प्राप्त करने में मदद करती है और सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडीज़ का उपयोग कर सकते हैं ।

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीब और गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को अपने सपनों के घर तक पहुंचाना है, जिससे उनकी आवासीय स्थिति में सुधार हो सके और वह जीवन को बेहतर बना सकें। यह Awas Yojana भारत सरकार के विकास और गरीबी हटाने के लक्ष्यों के साथ मिलकर काम कर रही है। यह योजना गरीब और सामाजिक रूप से वंचित वर्गों के लिए महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान कर रही है।

PM Awas Yojana के लिए Eligibility Criteria

दोस्तों इस योजना के Urban और ग्रामीण, दोनों कैटेगोरीज़ में Same Requirements रहती है । PM Awas Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदक के लिए Eligibility Criteria निम्नलिखित है:

  • आवेदक करने वाले  Applicant के नाम पर या उसके किसी भी परिवार के सदस्य के नाम पर पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए। 
  • अगर किसी व्यक्ति के पास 21 Sq फीट का एक पक्का मकान है और वह व्यक्ति अपने मकान को और अच्छा   करवाना चाहता है तो वह इस योजना में Apply कर सकता है। 
  • अपनी वैवाहिक स्थिति के बावजूद, घर के रहने वाले बड़े Wage Earners इस योजना के लिए Apply कर सकते है।
  • एक विवाहित जोड़े में से यदि पति या पत्नी में से कोई भी पारिवारिक आय पात्रता को पूरा करता हैं तो वह व्यक्ति एकल संपत्ति के संयुक्त स्वामित्व के लिए Apply कर सकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े ज़रूरी दस्तावेज।

दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित ज़रूरी दस्तावेज़ो कि ज़रूरत पड़ेगी: 

  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड 
  • वोटर कार्ड 
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मनरेगा नंबर 
  • राष्ट्रीय फहचान प्रूफ 
  • व्यक्ति की केटेगरी का प्रूफ
  • व्यक्ति के एड्रेस प्रूफ की कॉपी 
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 

इसे भी पढ़े

Ladli Behna Yojana

Free Silai Machine Yojana

PM Ujjwala Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online कैसे करना है?

Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online करने के प्रक्रिया सभी व्यक्तियों के लिए  के लिए एक ही है। जो व्यक्ति योजना के लिए  योग्य है वह  व्यक्ति दो तरीके से प्रधान मंत्री आवास योजन में आवेदन कर सकता है। पहला तरीका है ऑनलाइन तथा दूसरा तरीका है ऑफलाइन आवेदन। 

ऑफलाइन तरीके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया। 

  1. सबसे पहले व्यक्ति को अपने नजदीकी CSC यानि की  Common Service Center पर जाना है। 
  2. वहां से व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का Subsidy Form खरीदना है, जिस फॉर्म के लिये उसको 25 रूपये और साथ में GST देना होगा। 
  3. उसके बाद व्यक्ति को फॉर्म को भरना है तथा अपने सभी डाक्यूमेंट्स के फोटो कॉपी के साथ में फॉर्म को Common Service Center पर जमा कर देना है।

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  1. अपने घर के नजदीकी Common Service Center पर जाये। 
  2. सेंटर से आपको अपना Relevant Subsidy Form खरीदना पड़ेगा। 
  3. Form को भर कर सेंटर में ही जमा कर देना है। 
  4. उसके बाद आप PMAY के ऑनलाइन Portal से अपने Form का Status देख सकते है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य क्या है?

भारत की बड़ी जनशंख्या के साथ गरीब आबादी की संख्या भी बढ़ रही है । आज के समय में गरीब व्यक्तियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिनमे से खुदका घर ना होने की एक बड़ी समस्या है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के पास अपना खुदका पक्का मकान नहीं है। दोस्तों यह प्रधानमंत्री आवास योजना आजादी के बाद से ही उनकी आश्रय की समस्याओं को दूर करने के लिए शुरू की गई। PMAY का उद्देश्य Environment फ्रेंडली और टिकाऊ निर्माण प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करके पूरे भारत में किफायती घर बनाना और ग़रीबों की मदद करना है। 

निष्कर्ष

दोस्तों प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों को घर प्रधान करने में काफी लाभदायक साबित हो रही है। इस योजना के तहत भारत के कई गरीब अथवा बेघर लोगों का भला हो रहा है। इसके अतिरिक्त SC, ST और अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित कोई भी व्यक्ति इस योजना से आराम से लाभ उठा सकता है।

इस योजना के चलते भारत में सब लोग अब पक्का मकान खरीद सकेंगे। यह PM Awas Yojana किसी व्यक्ति के पास मौजूद संपत्ति के आकार पर निर्भर करती है। इस योजना का एक और  उद्देश्य महिला सशक्तिकरण भी है क्योंकि इस योजना में एकल और विवाहित महिलाएं भी स्वतंत्र रूप से आवेदन कर सकती हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *