PM Vishwakarma Yojana: भारत में करोडो लोग ऐसे हैं जो अपने हाथ से कारीगिरी का काम करते हैं, और कड़ी मेहनत कर के गुजारा करते हैं। हालाँकि ये लोग हमारे देश की बढ़ोतरी में बहुत योगदान देते हैं और ऐसे लोगो का बहुत महत्व है। इसलिए भारत में रहने वाले कई तरह के कारीगरों के लिए जो हाथो, औजारों और उपकरणों की सहयता से कुछ बनाते हैं, और कार्य करते हैं, इनके लिए विश्वकर्मा योजना लाया गया है। आइये इस लेख में हम पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानते हैं।
PM Vishwakarma Yojana क्या है?
PM Vishwakarma Yojana भारत सरकार द्वारा चालयी जानी वाली कारीगरों के लिए योजना है। इस योजना के तहत वैसे कारीगरों की आर्थिक मदद की जाएगी जो अपने हाथो, औजारों और उपकरणों की सहयता से कार्य को करते हैं और उत्पादन करते हैं। आइये जानते हैं की पी.एम विश्वकर्मा योजना के तहत इन्हे क्या लाभ मिलेगा।
PM Vishwakarma Yojana के तहत क्या लाभ मिलेगा?
PM Vishwakarma Yojana में प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना में कई प्रकार के कारीगरों को ट्रेनिंग दी जाएगी यह ट्रेनिंग 5 दिन से लेकर 7 दिन तक चलेगी यानि की कुल मिलाकर यह ट्रेनिंग 40 दिन तक दी जाएगी।
वही यह जो इच्छुक उम्मीदवार है वे इसमें और कौशल तरीके से तयारी करना चाहते हैं वे 15 दिन का ट्रेनिंग ले सकते हैं, यानी की वे 120 घंटे का ट्रेनिंग के लिए नामांकन कर सकते हैं। वही इस ट्रेनिगं के दौरान लाभार्थी को 500 रूपये प्रतिदिन इंसेंटिव के रूप में भी दी जाएगी।
ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद लाभार्थी को 15000 रूपये की टूलकिट प्रदान की जाएगी जिसे वे अपने कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वही अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो ऐसी में वे सरकर से इस योजना के तहत 1 लाख रूपये की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
ये एक लाख रूपये की लोन राशि कैंडिडेट्स को 18 महीने में भुगतान करना होगा। वही फिर से वे दूसरा लोन जो की 2 लाख रूपये की प्राप्त कर सकते हैं जिसे उन्हें 30 महीने में पूर्णभुगतान करना होगा। आपको बता दें की इसमें रियायती ब्याज दर कैंडिडेट्स से 5 % लिया जायेगा, वही 8 % की ब्याज सब्सिडी मिलेगी, जो उधम मंत्रालय द्वारा चुकाई जाएगी।
आपको बता दें की यह लोन की राशि भुगतान करना अनिवार्य है। साथ ही अगर आपके व्यवसाय में 100 लेनदेन होती है तो 100 लेनदेंन (मासिक) के लिए 1 रुपया प्रति लेनदेन मिलेगा।
इसके अलावा भी सरकार की तरफ से बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए विज्ञानं के क्षेत्र में भी जैसे की डिजिटल के माध्यम से मार्केटिंग करना और प्रिंटिंग के माध्यम से मार्केटिंग करने में भी सहायता प्रदान की जाएगी।
PM Vishwakarma Yojana के लिए योग्यता क्या है?
PM Vishwakarma Yojana के तहत 18 प्रकार के कारीगरी को शामिल किया गया है। जिसके बारे में जानकारी निचे दिया हुआ है। इस योजना में पंजीकरण कराने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
कैंडिडेट्स को पिछले 5 साल में कोई भी सरकारी योजना के तहत व्यवसाय के लिए ऋण लिए हुए नहीं रहना चाहिए। यह योजना परिवार के एक सदस्य को ही मिलेगा। एक परिवार में पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे को शामिल किया गया है।
- कार्पंटर (सुथर)
- बोट मेकर
- आर्म्ररर, ब्लॅकस्मित (लोहार)
- हॅमर आंड टूल कीट मेकर
- लॉकस्मित
- गोल्डस्मिथ (सुनार)
- पॉटर (कुम्हार)
- स्कल्प्टर (मूर्तिकार)
- स्टोन कारवर
- स्टोन ब्रेकर
- कॉब्लर (चर्मकार
- शोएसमित
- फुटवेर आर्टाइज़ेन
- मेसन (राजमिस्त्री)
- बास्केट मेकर
- बास्केट वेवर
- मट मेकर
- काय्र वीवर
- ब्रूम मेकर
- डॉल & टॉय मेकर (ट्रडीशनल)
- बारबर (नाई)
- गारलॅंड मेकर (मालाकार)
- वशेरमन (धोबी)
- टेलर (दर्ज़ी)
- फिशिंग नेट मेकर
इसे भी पढ़े
पीएम विश्वकर्मा योजना जाने आवेदन की प्रक्रिया के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए?
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को अपने आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स, राशन कार्ड की फोटो कॉपी को जमा करना अनिवार्य है। अगर कैंडिडेट्स के पास आधार कार्ड नहीं है तो उन्हें अपने सभी फॅमिली मेंबर के आधार कार्ड को जमा करने होंगे। वही अगर किसी कैंडिडेट्स के पास बैंक अकाउंट नहीं है तो उन्हें सीएसी सेवा केंद्र से पहले बैंक अकाउंट को ओपन करवाना होगा।
PM Vishwakarma Yojana Online Apply कैसे करें?
PM Vishwakarma Yojana Online Apply करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले (pmvishwakarma.gov.in)वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे के CSC-View E – Shram Data पर Click कर के वे पी.एम. विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उसके बाद वे अपना सीएससी यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर के दिए गए फॉर्म को भरना है और डॉक्यूमेंट को जिस भी फॉर्मेट में माँगा जा रहा है वे उसी फॉर्मेट में अपलोड करें। और फिर फॉर्म को सबमिट कर दें।
हालाँकि जिन लोगो के पास सीएससी आईडी नहीं है वे अपने अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर या फिर ऑनलाइन सेवा केंद्र पर जाकर पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइये अब हम विश्वकर्मा योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल पर बात कर लेते हैं।
PM Vishwakarma Yojana की आवेदन स्थिति कैसे देखे?
अगर अपने भी इस योजना में आवेदन कर रखा है और आपको भी अपना आवेदन की स्थिति जननी है की कहा तक आपकी प्रक्रिया पहुंची तो आपको निचे दिए गए साथ स्टेप्स को एक एक करके अपनाने होंग।
- सबसे पहले आपको PM Vishwakarma Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होग।
- अब आपके सामने होम पेज आया होग।
- जिसमे आपको कई सरे विकल्प दिखाई दे रहे होंग।
- इसी में आपको एक विकल दिख रहा होगा आवेदन स्थिति का जिसे आपको क्लिक करना है।
- अब आपसे आपका आवेदन नंबर मांग रहा होगा जिसे आप भर के आवेदन की स्थिति देख सकते है।
FAQ : पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़े कुछ सवाल
Question : अगर कोई व्यक्ति PMEGP, PM SVanidhi या PM Mudra लोन लिए है ऐसे में क्या वे विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं?
Answer : अगर कोई व्यक्ति PMEGP लोन लिए हैं तो वे पी.एम. विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं, वही अगर कोई व्यक्ति PM SVanidhi या PM Mudra लोन लिए है तो वे भी विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। लेकिन अगर कोई व्यक्ति PM SVanidhi या Mudra लोन की रीपेमेंट कर चुके हैं वे विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Question : क्या कोई सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति पी.एम. विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कर सकता है?
Answer : नहीं, सरकारी नौकरी करने वाला वयक्ति पी.एम. विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
Question : पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Answer : पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स अपने नजदीकी सीएससी सेंटर्स, MSME-Development and Facilitation Offices (MSME-DFO) or District Industry Centres (DIC) विजिट कर सकते हैं। या फिर वे pm-vishwakarma@dcmsme.gov.in पर मेल / मैसेज भेज सकते हैं।
निष्कर्ष
ऊपर इस लेख में हमने पको पी.एम. विश्वकर्मा योजना से सम्बंधित सभी महत्प्वर्ण सवाल को जवाब दिया है। अगर आपको भी PM Vishwakarma Yojana Online Apply करना है तो आप कमेंट कर के बताये। साथ ही अगर आपको पी.एम. विश्वकर्मा योजना से सम्बंधित कोई सवाल हो तो वे भी कमेंट कर के जरूर बताये। हम आपकी मदद जरूर करेंगे, धन्यवाद।
दोस्तों मेरा नाम अभिषेक शर्मा है। मैंने अपनी हायर एजुकेशन इंजिनीरिंग कर राखी है। और मुझे योजना के आर्टिकल लिखने का कभी अच्छा अनुभव है। क्योकि मैंने इसके पहले भी कभी ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखे और जरुरत मंद लोगो तक सही जानकारी पहुंचाई है। इसी को देखते हुए अब इस ब्लॉग पर पोस्ट लिखना चालू किया है। जिसके जरिये हम लोगो तक सही जानकारी पहुचंगे।