pradhan mantri matru vandana yojana

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

भारत सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए कई प्रकार के योजना को निकालते रहती है। ऐसे ही एक योजना का नाम है Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana. जिससे की गर्भवती महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। 

इस लेख में हम प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे सम्पूर्ण जानकारी जैसे की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना क्या है, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का उद्देश्य क्या है।

प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के लिए योग्यता क्या है, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में तमाम जानकारी आपको इस लेख में हम देंगे। तो चलिए सबसे पहले जानते है की प्रधानमंत्री मातृत्व योजना क्या है।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana क्या है?

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana भारत सरकार की एक योजना है जिसमे गर्भवती महिलाओ को 5000₹ की राशि सहायता प्रदान की जाती है। 

pradhan mantri matru vandana yojana

वही अगर महिलाओं को दूसरे बच्चे के रूप में अगर लड़की का जन्म होता है तो उन्हें 6000₹ की मदद राशि प्रदान की जायेगी। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से मिलने वाली राशि किश्त में प्रदान की जाती है। 

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का लाभ कैसे मिलेगा?

महिला द्वारा अपने नजदीकी आंगनवाड़ी या सरकारी अस्पताल में गर्भवती की जांच की पुष्टि होने पर महिला को First Installment के तौर पर – 3000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 

वही बच्चे के जन्म के 14 हफ्ते के अंदर सभी महत्वपूर्ण वैक्सीन को मिल जाने के बाद उन्हें 2000 रूपये की सहायता राशि Second Installment में दी जाएगी। 

वही दूसरी बार गर्भ धारण के बाद महिला को अगर बच्ची जो जन्म होता है और वह 14 हफ्ते में बच्चे के सभी महत्वपूर्ण टिक्ककरण को कम्पलीट कर लेते हैं तो उन्हें Single Installment में ही 6000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना लाभ कौन ले सकते हैं?

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने के लिए महिला का उम्र कम से कम 19 साल होना चाहिए, तथा महिला गर्भवती होनी चाहिए।

यह योजना का लाभ उन्ही महिलाओ को मिल सकता है जो पहले से कहीं पर कार्य करती हो और गर्भधारण के अवस्था में अनुपास्तिथि के कारण उनके पगार को काट लिया जाता है। 

यह योजना का लाभ केवल उन्ही महिलाओं को दिया जाएगा जिनका पहला गर्भ धारण है, और जो पहले बार बच्चे को जन्म देने वाले है।

इस योजना का लाभ पाने के लिए महिला को बच्चे के जन्म के 270 दिन के अंदर आवेदन करना होगा। 

वही महिला अगर दूसरे गर्भधारण के दौरान जुड़वा, तीन या चार बच्चे को जन्म देती है जिनमे एक बच्चा कम से कम लड़की होता है तो उस महिला को PMMVY 2.0 के तहत 6000₹ की राशि प्रदान की जायेगी।

इसे भी पढ़े

Ladli Behna Yojana

Free Silai Machine Yojana

यह योजना का लाभ केवल Socially and Economically Disadvantaged Sections को मिलेगा?

यह योजना का लाभ केवल Socially and Economically Disadvantaged Sections के लिए बनाया गया है, उसके लिए कुछ Criteria होती है जिसे निचे बतालाया गया है। 

महिला अगर 40 % या पूर्ण रूप से विकलांग है तो वे Socially and Economically Disadvantaged Sections के अंतर्गत आएंगे। 

अगर महिला BPL राशन कार्ड, MGNREGA जॉब कार्ड, e-Shram कार्ड को रखने वाली भी इसके अंतर्गत आएगी। 

वैसे महिलाये जो प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना (PMJAY), किसान सम्मान निधि योजना, के अंतर्गत Socially and Economically Disadvantaged Sections में ही आएगी। 

वैसे महिलाये जीनका सलाना इनकम 8 लाख रूपये से कम है, या वैसे महिलाये जो प्रेग्नेंट होने के साथ Lactating – AWWs/ AWHs/ ASHAs के अंतर्गत आती है वे भी इसके अंतर्गत आयेगी। \

साथ ही वैसे महिलाये जो NFSA Act 2013 के तहत राशन कार्ड को रखती है वे भी Lactating AWWs/ AWHs/ ASHAs के अंतर्गत आएगी। 

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Eligibility

  • पीएम मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने वाली महिला की आयु १८ वर्ष होना चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन के समय महिलाये गर्भवती होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल महिलाओ को अपने पहले शिशु के समय मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ केवल उन महिलाओ को मिलेगा जो सरकारी या पशू की कर्मचारी नहीं है।
  • इस योजना में गर्भवती महिलाओ को ५००० रूपए की राशि ३ बार में मिलेगा।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के लिए Citizen को सबसे पहले Ministry का Official Website पर जाना होगा और फिर Citizen login के Option पर Click करना होगा। 

उसके बाद Candidates को अपना Mobile Number दर्ज कर के Verify करना होगा। 

उसके बाद User को अपना Full Name, State, District, Area, Block, Village और Beneficiary के आप कौन लगते है उसका Relation को दर्ज करना होगा, और फिर Create Account के Option पर Click कर देना है। 

जब Account पूरी तरह से बन जाये तब User – Login Tab के Option पर Click कर के Login कर सकता है। Login करने के बाद Data Entry Tab पर Beneficiary Registration के Option पर Click करना है। 

उसके बाद Beneficiary Registration Page में User के सभी Personal Details को दर्ज करना होगा। 

उसके बाद First Child या Second Child के Option को चुनना है और फिर जब सब Verify हो जाये तो Submit के Option पर Click कर देना है। 

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में आवेदन करने के लिए सभी महत्प्वर्ण दस्तावेज के बारे में जानकारी निचे दिया हुआ है जिसे आप ध्यान से पढ़े। 

  1. Aadhaar card,
  2. Aadhaar mapped bank/post office,
  3. Bank account details,
  4. Eligibility proof,
  5. MCP/RCHI card,
  6. LMP date,
  7. ANC date,
  8. Child birth certificate,
  9. Child immunization details etc.

FAQ : Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana

Question : प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में Second Installment कब मिलता है?

Answer – प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का Second Installment, Last Menstrual Period (LMP) के बाद मिलती है। 

Question : क्या प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत और कोई अतिरिक्त कवरेज प्रदान की जाती है?

Answer – प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 5000 रूपये की सहायता राशि के अलावा और कोई अतिरिक्त सहयता प्रदान नहीं की जाती है। 

Question : अगर बच्चे के जन्म के बाद मृत्य हो जाती है तो क्या महिला को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 5000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी?

Answer – अगर जन्म के बाद बच्चा नहीं बच पाता है और उसका मृत्य हो जाता है तो उस स्तिथि में कोई भी सहायता राशि प्रदान नहीं की जाएगी। 

Question : अगर महिला कोई और योजना के तहत सरकार की तरफ से जन्म के लिए मदद प्राप्त कर रही होगी तो क्या वे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के योग्य होंगे? 

Answer – अगर महिला कोई और Scheme जैसे की Dr.Muthulakshmi Maternity Benefit Scheme जैसे सरकारी योजना का लाभ पहले से ले रही होंगी तो वे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए योग्य नहीं होंगे। 

निष्कर्ष

ऊपर इस लेख में हमने आपको Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को बतलाया है। अगर आपको भी इस योजना के लिए आवेदन करना है तो आप दिए गए जानकारी को पढ़ कर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन जरूर करें। और अगर आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजन से जुडी और कोई सवाल हो तो आप हमे Comment कर के जरूर बताये, हम आपकी मदद जरूर करेंगे। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *