Google Mere Naam Kya Hai

Google Mere Naam Kya Hai

Google Mere Naam Kya Hai – दोस्तों क्या आपने Google से कभी अपना नाम पूछा है? दोस्तों Google अक्सर Technology के मामले में आये दिन नए – नए Features लाते रहता है। Google या कोई भी Technology वाली कंपनी, आज AI यानी Artificial Intelligence पर काम कर रही है।

इस Technology के ज़माने में Google ऐसा Feature लाया है जिसमे आप Google से बात कर सकते है, और Google से बात कर के आप अपने Mobile और कंप्यूटर पे काम कर सकते हैं। Google Assistant Tool Google का एक बहुत ही ख़ास और यूजर फ्रेंडली Features हैं जिसके जरिये आप सिर्फ बोल कर अपने Mobile और कंप्यूटर में कई सारी दिलचस्प कार्य कर सकते हैं।

Google से हम क्या – क्या पूछ सकते हैं?

Google Assistant Tool यहाँ तक की आपका नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, आपकी कई सारी बात बताएगी। Google का ही डिवाइस अलेक्सा Voice सिस्टम पर काम करती है। आज के इस लेख में हम आपको बतायंगे के आप Google से अपने बारे में कोई भी जानकरी कैसे पूछ सकते हैं जैसे Google मेरा क्या नाम है? Google मैं कहाँ रहता हूँ? इत्यादि Google Mera Kya Naam Hai।

Google में आप अपना नाम कैसे पूछ सकते है? Google को अपना नाम कैसे बताएं? Google को अपने बारे में जानकारी कैसे दें? Google क्या है? Google Voice क्या है? Google Assistant Tool क्या है? Google का अलेक्सा डिवाइस क्या है? Google में Voice सर्चिंग की सेटिंग कैसे करें? इत्यादि। इन सभी बातों की जानकारी आपको हम इस लेख में देंगे।

इसे भी पढ़े – CCC Kya Hai

Google Mere Naam Kya Hai कैसे पूछे

अगर आप Google से यह सवाल पूछियेगा की Google Mere Naam Kya Hai तो Google आपको आपका नाम बताएगी। जैसे मैंने Google से पूछा की Google मेरा नाम क्या है? तो Google ने मुझे इस तरह से जवाब दिया – योर नाम इस आशीष।

फिर मैंने Google से पूछा की Google मेरी डेट ऑफ़ बर्थ क्या है? तो Google ने मुझे इस तरह से जवाब दिया आशीष कुमार का जन्म 05 मार्च 2002 को हुआ। पर जब मैंने Google से यह पूछा की Google मेरे पापा का नाम क्या है? या फिर Google मेरी मम्मी का क्या है?

Google Assistant Tool क्या है?

Google Assistant Tool एक बहुत ही अच्छा Mobile का Feature है। इस Feature की मदद से यूजर अपने Mobile को बोल कर चला सकता है और बेसिक्स काम जैसे कालिंग, इंटरनेट पर जानकारी ढूँढना और भी कई सारे महत्वपूर्ण काम कर सकता है।

इस Tool के माध्यम से लोग बिना कुछ दबाये हुए Mobile के फंक्शन पर काम कर सकता है। यह एक बहुत ही अच्छा Feature है और हर Mobile यूजर को इस Feature के बारे में जरूर से मालुम होना चाहिए। इस Feature को ऑन करने के लिए यूजर को Google प्ले स्टोर से Google Assistant Tool को डाउनलोड करना पड़ेगा।

Google Assistant Tools को कैसे इस्तेमाल करें?

सबसे पहले तो आप इस एप्लीकेशन को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले, उसके बाद आप इसमें अपना जीमेल आई डी को साइन इन कर ले। साइन करने के बाद आपको सेटिंग के अंदर जाकर Google Assistant Feature का Voice Mode को ओपन करना होगा।

Voice Mode को ओपन करने के लिए आपको इस एप्प को माइक्रो फ़ोन का एक्सेस यानी परमिसन देना होगा। उसके लिए आप सेटिंग में जा कर परमिसन को ऑन कर दीजिये।

उसके बाद Google आपके Voice को वेरीफाई करेगा। उसके लिए आपको सेट्टिंग में जा कर अपना Voice को वेरिफिकेशन करवाना होगा। Google आपको कई बार हे Google बोलने को कहेगा और आपके Voice को रिकॉर्ड करेगा और फिर बाद में आपको Voice को वेरीफाई कर के आपके Mobile को ऑपरेट करेगा।

Google Assistant Tool का इस्तेमाल किन – किन Device में किया जाता है?

Google Assistant Tool आज के समय में सबसे प्रकार के Smart Device में इस्तेमाल किये जा सकती है। उदाहरण के लिए Mobile जो की Android Based होते हैं, तथा iOS Based होते हैं, ये दोनों में ही Google Assistant का इस्तेमाल यूजर कर सकते हैं।

इसके साथ ही यूजर स्मार्ट स्पीकर, जो की गूगल का एक टूल है, अपने स्मार्ट वाच में, अपने एंड्राइड स्मार्ट टीवी में और यह तक की आज के स्मार्ट कार में भी Google Assistant Tool का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप आज ही Google Assistant Tool का App अपने Device में Install कीजिए, और आज से ही Google Assistant Tool का इस्तेमाल करना Start कर दीजिये।

Google Assistant Tool से क्या – क्या काम कर सकते हैं?

Google Assistant Tool से कई प्रकार के काम को बिना Mobile के चलाये हुए किये जा सकते हैं। उदाहरन के लिए Google Assitant Tool की मदद से किसी भी व्यक्ति को उसके Number Contact में Save रहने पर उसे Call लगाया जा सकता है।

Google से किसी भी प्रकार के जानकारी पूछी जा सकती है, उसके बाद Google Assistant Tool आपको Voice Mode में आपको वह जानकारी को पढ़ कर बताता है। इससे User को बिना Mobile को देखे हुए और Touch किये हुए Operate कर सकते हैं।

इसके साथ ही Google Assistant Tool की मदद से यूजर News इत्यादि, जैसे की Latest Trending News, Youtube, Netflix, Gaana, Saavan इत्यादि Platform का इस्तेमाल Google Assistant Tool की मदद से कर सकता है। इसके साथ ही User, Ticket आदि की Booking कर सकता है।

इसे भी पढ़े –  Computer Ke Kitne Course Hote Hai

FAQs – Google Mere Naam Kya Hai

Question : क्या Computer या Laptop में Google Assistant Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं?

Answer – अगर आप अपने Computer में या Laptop में Chrome OS का इस्तेमाल करेंगे, तो ऐसे में आप Google Assistant Tool का इस्तेमाल करने के लिए Chrome OS को Install करना पड़ेगा। उसके बाद आप उसमे Google Assistant Tool के Application को Install करके, इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Question : Google Assistant और Siri में क्या अंतर है?

Answer – Google Assistant Android के लिए एक Voice Assistant Tool है वहीँ Siri, iOS यानि की iPhone के अंदर होने वाली Voice Assistant Tool है। 

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये था हमारा एक छोटा सा आर्टिकल जिसका नाम है Google Mere Naam Kya Hai दोस्तों आपको इस Tool का एक बार से जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। दोस्तों अगर आपको Google Assistant Tool से सम्बंधित कोइ भी सवाल है तो आप हमें कमेंट कर के जरूर बताये, हम आपकी मदद जरूर करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *