10 वीं के बाद आईपीएस

10 वीं के बाद आईपीएस

दोस्तों आज के इस लेख में हम मुख्य तौर पर बात करने वाले है की 10 वीं के बाद आईपीएस कैसे बन सकता हैं। आज के समय में हर विद्यार्थी का कोई ना कोई ऐम होता ही है। कुछ विद्यार्थी इंजीनियर बनना चाहते हैं तो कुछ डॉक्टर बनना चाहते है। इसी प्रकार कुछ विद्यार्थियों का सपना आईपीएस ऑफिसर बनने का भी होता है।आईपीएस अवसर बनने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है। यूपीएससी की परीक्षा देश के सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है इसे पास करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है।

10 वीं के बाद आईपीएस

जिस भी विद्यार्थी का सपना शुरू से आईपीएस अधिकारी बनने का होता है उसे दसवीं के बाद ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। निरंतर मेहनत कर के कोई भी आईपीएस अधिकारी बन सकता हैं। जो भी विद्यार्थी शुरू से ही आईपीएस बनना चाहते है उनके मन मै यह  सवाल आते है जैसे की की 10 वीं के बाद आईपीएस की तैयारी कैसे कर सकते है? यदि आप भी आईपीएस बनना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं की IPS Ki Taiyari Kaise Karen बनने की तैयारी कैसे करें तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

10 वीं के बाद आईपीएस बनने की तैयारी कैसे करें?

आईपीएस का पूर्ण नाम इंडियन पब्लिक सर्विस (Indian Public Service) है। इसे हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा कहते है। आईपीएस कैसे बन सकते है? इसके लिए सबसे पहले विद्यार्थी को यह बात जान लेनी चाहिए की कक्षा 10 वीं के बाद आईपीएस नहीं बन सकता हैं। इसके लिए उसको कम से कम स्नातक तक की डिग्री की आवश्यकता होती है।

10 वीं के बाद आईपीएस

भारतीय सरकार के तीन अखिल सेवाओं में :

  • इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS)
  • आईपीएस (IPS) आते हैं।
  • इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS)

पुलिस की नौकरी में हम जो एसपी, डीआईजी ,आईजी और आदि पदों के नाम सुनते हैं वह आईपीएस ऑफिसर के ही होते हैं। स्नातक पूरी कर लेने के बाद विद्यार्थी को यूपीएससी द्वारा करवाई गई सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करनी होती है। उस परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर ही उनका आईपीएस अधिकारी के रूप में सिलेक्शन  किया जाता है। 

10 वीं के बाद आईपीएस की बात करें तो आईपीएस की तैयारी करने के लिए कुछ चरण होते है। वह चरण निम्नलिखित है:

Also Read

B.Ed Subjects List in Hindi

Arts me Kitne Subject Hote Hai

Doctor Banne Ke Liye Subject

IPS का फुल फॉर्म क्या होता है| IPS Full Form

अगर आप भी 10 वीं के बाद आईपीएस बनने का सोच रहे तो आप को सबसे पहले IPS Full Form जान लेना चाहिए। क्योकि बहुत सरे लोग दुसरो के मुँह से केवल आईपीएस ही सुनते है लेकिन उनको उसका पूरा नाम नहीं पता होता है। तो आपको बता दे आईपीएस का फुल फॉर्म ( India Police Service ) या फिर आप इसको ( भारतीय पुलिस सेवा ) के नाम से भी जान सकते है।

पहला चरण : कक्षा दस के बाद 12वीं कक्षा को पास करें ।

आईपीएस बनने के लिए दसवीं के बाद 12वीं कक्षा को पास करना होता है। बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में यह सवाल आता है कि 12वीं कौन सी स्ट्रीम से पास करने से वह आईपीएस अधिकारी बन सकते हैं। तो हम आपको बता देते है कि आप किसी भी स्ट्रीम के हो चाहे वह साइंस हो या आर्ट्स या फिर कॉमर्स, 12वीं कक्षा पास कर लेने वाले विद्यार्थी आगे चलकर आईपीएस की परीक्षा दे सकते हैं। कई लोग विद्यार्थियों को आर्ट्स लेने की सलाह देते है क्योंकि आईपीएस की परीक्षा में इन विषयों से कुछ-कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं।

दूसरा चरण : 12वीं पास कर लेने के बाद ग्रेजुएशन करें। 

आईपीएस अधिकारी बनने के लिए 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करना जरूरी होता है। ग्रेजुएशन यूपीएससी की परीक्षा में बैठने के लिए सबसे ज़रूरी क्वालिफिकेशन होता है। ग्रेजुएशन किए बिना कोई भी  यूपीएससी की परीक्षा में नहीं बैठ सकता हैं। ग्रेजुएशन मे शामिल सब्जेक्ट की बात की जाए तो जिस तरह 11वीं और 12वीं में आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास कर सकते है उस प्रकार ग्रेजुएशन में भी आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास कर सकते है।

तीसरा चरण : यूपीएससी के एग्जाम के लिए अप्लाई करना।

ग्रेजुएशन कंप्लीट हो जाने के बाद कोई भी यूपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता हैं। जो भी छात्र ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में है वह भी यूपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता हैं।

यूपीएससी की परीक्षा में आवेदन के लिए  upsc.gov.in की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन करने का पूरा प्रोसेस जानना बहुत जरूरी है। कई हजार की संख्या में विद्यार्थी सिर्फ अप्लाई करने के बेसिस पर ही छांट दिए जाते हैं।

यूपीएससी का फॉर्म भरना थोड़ा मुश्किल होता है इसमें काफी जानकारियां भरनी पड़ती है और थोड़ी सी गलती होने पर आवेदक को  छांट दिया जाता है। इसलिए यूपीएससी की परीक्षा के फॉर्म को ध्यान से भरें। यूपीएससी के एग्जाम तीन चरणों में आयोजित किए जाते है।  इनमें से  पहला चरण प्रिलिमनरी, यूपीएससी मैंस, और फिर साक्षात्कार यानी इंटरव्यू होता है। यूपीएससी के एग्जाम के तीनों चरण क्वालीफाई होने के बाद ही यूपीएससी की ट्रेनिंग और फिर आईपीएस पद पर व्व्यक्ति की नियुक्ति होती है।

चौथा चरण : यूपीएससी के प्रीलिम्स चरण को  पास करें। 

यूपीएससी में आवेदन करने के बाद सबसे आवेदक को पहले प्रीलिम्स क्वालीफाई करना होता है। प्रीलिम्स पास करने के बाद ही वह मैंस के एग्जाम में जा सकता हैं। यह जून से ले कर अगस्त के महीने के बीच आयोजित होता है। यूपीएससी प्रीलिम्स के प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं यूपीएससी प्रीलिम्स में दो पेपर होते हैं। इन परीक्षा में 200 ,200 अंक के होते हैं इस प्रकार प्रीलिम्स में कुल 400 अंकों की परीक्षा होती है। इसमें प्रश्न पत्र इंग्लिश और हिंदी दोनों ही भाषाओं में दिये जाते हैं तथा गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

पांचवा चरण : यूपीएससी मैंस के एग्जाम को पास करें। 

यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा पास कर लेने के बाद विद्यार्थियों को यूपीएससी मैंस की परीक्षा देनी होती है। विद्यारतिओ को उसे पास करना होता है । यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा की तुलना में यूपीएससी मैंस ज्यादा कठिन होता है। यूपीएससी मैंस की परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं। इनमें  डिस्क्रिप्टिव पेपर होते हैं।  7 पेपर मेरिट और दो भाषा यानी हिंदी और इंग्लिश के होते हैं। इसमें भी डिस्क्रिप्टिव /निबंध और ऑप्शनल दो तरह के पेपर होते हैं। यूपीएससी मैंस क्लियर कर लेने के बाद अब  इंटरव्यू के बारी आती है।

छठा चरण : यूपीएससी का इंटरव्यू पास करें। 

यूपीएससी इंटरव्यू पास करना आईएएस बनने का अंतिम चरण होता है। इंटरव्यू कुल 275 अंकों का होता है। यह लगभग 45 मिनट से ले कर 1 घंटे तक चल सकता है। आईपीएस अधिकारी बन जाने पर वह किस तरह का परफॉर्म कर सकता है इंटरव्यू में इस बात का अंदाजा लगाते हैं। इंटरव्यू में छात्रों का आत्मविश्वास, विचार , आदि को देखा जाता है। 

निष्कर्ष

जो भी छात्र तीनों चरणों को पास कर लेते  हैं उनका सिलेक्शन आईपीएस ऑफिसर के रूप में हो जाता है। इन तीनों चरणों को क्लियर कर लेने के बाद अब छात्रों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता हैं। आईपीएस बनने की ट्रेनिंग 3 साल की होती है । आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद अब उम्मीदवारों को आईपीएस के पद के लिए शपथ दिलाई जाती है और आईपीएस अधिकारी के तौर पर नियुक्त कर दिया जाता है।

आशा करता हु आपको की यह पोस्ट 10 वीं के बाद आईपीएस कैसे बने पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को शेयर करो और इसी तरह की जानकरी के लिए इस वेबसाइट के साथ बने रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *