PSC Kya Hai

PSC Kya Hai: भारतीय प्रशासनिक सेवा में PSCs का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होता है क्योंकि यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार के लिए कई पदों पर भर्ती निकलती है, और इन भर्तियों की परीक्षा PSCs के अंतर्गत किया जाता है। PSCs के तहत आने वाली मुख्य परीक्षाओं में से एक PSC परीक्षा होता है जिसे देने के लिए लाखों छात्र बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं और इसमें आवेदन करते हैं क्योंकि यह सिविल सर्विसेज के अंतर्गत आता है।

वहीं सिविल सर्विसेज का नाम आते ही आपको यह अंदाजा लग गया होगा कि हमारे देश में इसकी कितनी अधिक डिमांड है, भारत का अधिकतर छात्र सिविल सर्विसेज की परीक्षा देना चाहता है। आपको बता दें कि यूपीएससी राष्ट्रीय स्तर पर ली जाने वाली परीक्षा है जबकि PSC राज्य स्तर पर ली जाने वाली परीक्षा है।

ऐसे में इस लेख के द्वारा आज हम आपको PSC Kya Hai, PSC परीक्षा देने के बाद क्या बनते हैं? PSC परीक्षा पास करने की योग्यता क्या है? PSC परीक्षा का सिलेबस क्या है आदि के बारे में बताने वाले हैं। इसलिए अगर PSC परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

PSC Kya Hai { PCS क्या होता है? }

किसी भी देश और उसके राज्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासनिक सेवाओं का होना बहुत जरूरी है। प्रशासनिक सेवाओं में काम करने वाले अधिकारी ही देश और राज्यों के कामकाज को सही ढंग से संभालते हैं। हमारे देश में कुल 28 राज्य हैं, और हर राज्य के लिए अलग-अलग प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा आयोजित की जाती है। ये परीक्षाएँ उस राज्य के प्रशासनिक सेवा आयोग (Commission) द्वारा आयोजित की जाती हैं।

हमारे संविधान में हर चीज का प्रावधान है, और इसी तरह संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत यह कहा गया है कि प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्ति के लिए एक आयोग की स्थापना की जाए। यह आयोग हर राज्य में होना चाहिए, और एक केंद्रीय आयोग भी स्थापित किया जाना चाहिए। इन आयोगों का मुख्य कार्य है कि वे प्रशासनिक सेवाओं में भर्ती के लिए परीक्षाएँ आयोजित करें। इसके अलावा, ये आयोग प्रशासनिक पदों से जुड़े मामलों की भी जांच करते हैं। PSCs के अंतर्गत राज्य स्तर पर

PSC Kya Hai

पीएससी (PSC) एक प्रकार की सिविल सर्विस की परीक्षा है। PSC अलग-अलग स्तर पर विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करती है। ये परीक्षाएं दो स्तरों पर होती हैं: पहला राष्ट्रीय स्तर पर और दूसरा राज्य स्तर पर। राष्ट्रीय स्तर पर यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा होती है, और राज्य स्तर पर जेपीएससी (JPSC), बीपीएससी (BPSC), एमपीपीएससी (MPPSC) जैसी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।

राज्य स्तर की परीक्षाएं भी दो प्रकार की होती हैं: पहला “Joint PSC” और दूसरा “State PSC”। “Joint PSC” में दो राज्य मिलकर कुछ नियम बनाते हैं और उन्हीं नियमों के आधार पर दोनों राज्यों में सिविल सर्विस की नियुक्ति होती है। “State PSC” में हर राज्य अपने अलग-अलग नियम बनाकर सिविल सर्विस की परीक्षाएं आयोजित करता है।

PSC Se Kya Bante Hain { PSC से क्या बनते है? }

अभी तक आपको यह तो पता चल गया होगा कि PSC किसे कहते हैं लेकिन अब आपको यह भी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए कि PSC Se Kya Bante Hain यहां पर हमने आपको PSC परीक्षा पास होने के बाद जिन पदों पर नौकरी मिलेगी उनकी लिस्ट नीचे दी है जिसे आप देख सकते हैं।

  • Village Development Officer (ग्राम विकास अधिकारी)
  • SDO (एसडीओ)
  • DSP (डीएसपी)
  • District Development Officer (जिला विकास अधिकारी)
  • Commercial tax officer (वाणिज्यिक कर अधिकारी)
  • Chief Development Officer (मुख्य विकास अधिकारी)
  • CDPO (सीडीपीओ)
  • CDPO

Type of PSC { पीएससी के प्रकार }

अगर आप PSC Kya Hai जान चुके हो तो अब आपको बता दें कि PSC दो प्रकार का होता है। एक PSC के अंतर्गत आपको केंद्र सरकार के प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलता है जबकि दूसरे PSC के जरिए राज्य सरकार के अंदर प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलता है।

UPSC (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION)

संघ लोक सेवा आयोग यानी UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (UPSC) केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली संस्था है जो प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा आयोजित करती है। इसके अंतर्गत परीक्षा पास करने पर आपको केंद्र सरकार के अधीन प्रशासनिक सेवाओं में नौकरी मिलती है।

इसे भी पढ़े – UPSC Subject List in Hindi

JPSC (JOINT PUBLIC SERVICE COMMISSION)

आपको बता दे की दो या उससे अधिक राज्यों जब मिलकर एक आयोग बनती है उसे JOINT PUBLIC SERVICE COMMISSION कहते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको उन सारे राज्यों में प्रशासनिक सेवाओं में नौकरी मिलती है जिन राज्यों ने मिलकर इस आयोग को बनाया है।

SPSC (STATE PUBLIC SERVICE COMMISSION)

राज्य लोक सेवा आयोग किसी एक राज्य द्वारा बनाई गई आयोग होती है। राज्य लोक सेवा आयोग अपने राज्य में प्रशासनिक सेवाओं के लिए परीक्षा आयोजित करता है और परीक्षा पास करने पर इस राज्य में प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है।

Chhattisgarh Public Service Commission
Tamil Nadu Public Service Commission
Madhya Pradesh Public Service Commission
Jharkhand Public Service Commission
Maharashtra Public Service Commission
Punjab public service commission
Rajasthan Public Service Commission
Telangana Public Service Commission
Andhra Pradesh Public Service Commission
Nagaland public service commission
West Bengal Public Service Commission
Karnataka Public Service Commission

PSC Exam Eligibilty { पीएससी एग्जाम की योगयता }

PSC Exam देने के लिए आपको कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी होगी। इसके साथ ही इस प्रशासनिक सेवा की परीक्षा के लिए आपकी कम से कम न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। वही आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों और महिलाओं के लिए सरकार के द्वारा आयु सीमा में छूट दी जाती है।

PSC Exam Pattern { पीएससी का एग्जाम पैटर्न }

PSC Exam को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है। इसके अंतर्गत होने वाले पहले दो चरण के परीक्षा में लिखित परीक्षा होता है और यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जाता है। वहीं तीसरे चरण में परीक्षा का इंटरव्यू होता है। जो भी विद्यार्थी इन तीनों चरणों के परीक्षा में पास होते हैं उन्हें प्रशासनिक सेवा में नौकरी मिलती है।

Also Read

B.Ed Subjects List in Hindi

Arts me Kitne Subject Hote Hai

Doctor Banne Ke Liye Subject

FAQ: PSC Kya Hai

प्रश्न: PSC परीक्षा की योग्यता क्या है?

उत्तर: PSC परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए।

प्रश्न: PSC परीक्षा में बैठने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

उत्तर: PSC परीक्षा में बैठने के लिए किसी भी छात्र की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

प्रश्न: PSC परीक्षा किस स्तर पर होने वाला परीक्षा है?

उत्तर: PSC परीक्षा राज्य स्तर पर होने वाला एक परीक्षा है।

निष्कर्ष

हमारे देश में प्रशासनिक सेवा में नौकरी पाने का सपना अधिकतर सभी लोगों का होता है। वही प्रशासनिक सेवा में नौकरी पाने के लिए लोगों को कई प्रकार का परीक्षा देना होता है जिन्हें पास होने के बाद ही उन्हें नौकरी मिलता है। इन्हीं परीक्षाओं में से एक होता है PSC का परीक्षा जिसे पास होने पर राज्य स्तर पर प्रशासनिक सेवा में नौकरी पाने का अवसर मिलता है। ऐसे में अगर PSC परीक्षा का तैयारी करना चाहते हैं PSC Kya Hai और इससे जुड़ी हर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को पूरा जरूर पढ़ें। उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *